ads
20 Aug, 2019
एसीबी देखती रह गई, घूसखोर एसआइ चकमा देकर खिड़की के रास्ते हो गया फरार
admin Admin

मनिका (लातेहार) : घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार करने पहुंची पलामू की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम को मनिका थाना का एसआइ चकमा देकर एसीबी अधिकारियों के सामने ही फरार हो गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने एसआइ रवींद्र महली को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ भी लिया था। इससे पहले कि वे उसे गिरफ्तार कर ले जाते, उसने खिड़की से छलांग लगा दी।

पुलिस ने एसआइ के कमरे से 51 हजार 200 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। फरार एसआइ की गिरफ्तारी के लिए एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण शिव शंभू प्रसाद से जमीन विवाद को सुलझाने के लिए एसआइ रवींद्र महली ने रिश्वत की मांग की थी। इस बारे में शिव शंभू ने बताया कि रविंद्र महली ने इस मामले में इससे पहले भी घूस लिया था।

फिर दोबारा भी घूस की मांग की थी। उसने काफी परेशान होकर इसकी शिकायत पलामू एसीबी से की थी। इसके बाद पलामू एसीबी की टीम मंगलवार को मनिका थाना पहुंची। यहां एसआइ रवींद्र महली को 8 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी की टीम एसआइ को गिरफ्तार करके ले जाती, इसी दौरान वह छत की ओर जाने वाली सीढिय़ों के बीच बनी खिड़की से छलांग लगाकर भाग गया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US