ads
18 Aug, 2019
हुटाप में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात
admin Admin

चंदवा : प्रखंड के हुटाप पंचायत में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान जंगली हाथियों के झुंड ने विजय सिंह और रामरतन सिंह के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार 17 अगस्त की अहले सुबह चार हाथियों का झुंड गांव पहुंचा और खेतों में लगी फसल को रौंदते गांव पहुंचे। अनाज की तालाश कर रहे हाथियों ने इस समूह ने नर्सरी के पीछे स्थित हुटाप गांव के विजय व रामरतन के घर को अपना निशाना बनाया। उनके घर को क्षतिग्रस्त कर वहां रखे अनाज को चट कर गए। हाथियों के कहर से बचने के लिए ग्रामीण घरों से भागे। पंचायत मुखिया सरस्वती देवी को सूचना दी। सूचना के बाद एमपी सकिन्द्र मुंडा ने वन विभाग को सूचना दी। मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम गांव कूच कर गई। समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड हुटाप पंचायत के ही रोहनियाटाड़ में डेरा जमाए हुए थे। पीड़िता ने संबंधित विभाग से सहायता की गुहार लगाई है। रेंजर अभय कुमार ने इस बावत बताया कि विभागीय प्रक्रिया के अनुसार पीड़ितों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US