ads
25 Apr, 2025
हथियार के साथ पकड़ा गया युवक, आपराधिक संबंधों की हो रही जांच
admin Admin

पलामू ज़िले की पुलिस ने एक बार फिर सतर्कता दिखाते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई  रात करीब 8:40 बजे की गई जब पुलिस की टीम किशुनपुर-तरहसी मार्ग पर कालापहाड़ मोड़ के पास एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।

पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति बिना हेलमेट पल्सर बाइक पर तेज़ रफ़्तार से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसने भागने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद जवानों ने उसे धर दबोचा।

पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान विनित कुमार, निवासी कालापहाड़, थाना पाटन, जिला पलामू के रूप में की। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी कट्टे के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

पुलिस ने मौके से देशी कट्टा, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पाटन थाना लाया गया। इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक निलेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

अपराधी के तार पुराने अपराधियों से जुड़े

प्राथमिक जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि कालापहाड़ निवासी अशोक साव जो पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का माना जाता है का आरोपी विनित कुमार के साथ आपराधिक संबंध हैं। यह पहलू जांच को और गहराई में ले जा रहा है।

मामले की जांच सहायक निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह को सौंपी गई है जो आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और संभावित योजनाओं की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं।

एसपी की लोगों से अपील

पलामू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रिष्मा रमेशन ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस की सजगता के साथ-साथ जनता का सहयोग भी अपराध पर लगाम लगाने में बेहद ज़रूरी है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US