ads
25 Apr, 2025
कामेश्वर अवध इंटरनेशनल स्कूल में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
admin Admin

मेदिनीनगर:-  – हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए  कामेश्वर अवध इंटरनेशनल स्कूल मेदिनीनगर में  शोक सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल शोक और संवेदना का प्रतीक था बल्कि आतंक के खिलाफ एकजुटता और शांतिपूर्ण भारत के निर्माण का संकल्प भी था।

कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई जिसका नेतृत्व स्कूल के चेयरमैन संजीव तिवारी ने किया। उन्होंने इस दुखद घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “पहलगाम में जो हुआ, वह केवल कुछ लोगों की जान नहीं गई, बल्कि यह पूरी मानवता पर हमला है। सरकार को इस पर सख्त और निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।”

इस अवसर पर आर्क तिवारी ने भी घटना की गंभीरता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “इस प्रकार की घटनाएं न केवल देश की सुरक्षा को चुनौती देती हैं, बल्कि कश्मीर जैसे पर्यटन स्थलों की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं। हमें एकजुट होकर आतंक के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए।”

कार्यक्रम में ओडिशा से पधारे विशेष अतिथि महेश्वर मिश्रा, विजय कुमार दुबे, संगीता पांडे, मुकेश सिंह, राजू सिंह सहित सभी स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US