ads
12 Apr, 2025
पलामू के 30 गतका खिलाड़ी राज्य स्तरीय शिविर के लिए रवाना, खेलो इंडिया में दिला चुके हैं पहचान
admin Admin

पलामू जिला गतका संघ के 30 चयनित खिलाड़ी झारखंड राज्य गतका संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शिविर में भाग लेने के लिए रवाना हुए। यह शिविर 12 और 13 अप्रैल को बोकारो स्टील सिटी स्थित एम. जी. एम. हाई सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हो रहा है।

खिलाड़ियों को रवाना करने के लिए पलामू गतका संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप नारायण, बब्लू चावला, सनत चटर्जी, सह सचिव दीपेन्द्र सिंह और स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक सुनील कुमार स्वयं डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप नारायण ने कहा कि गतका अब पलामू जिले में एक पहचान बन चुका है। यहां के खिलाड़ी लगातार मेहनत और लगन के बल पर खेलो इंडिया और एसजीएफआई जैसे मंचों पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। बब्लू चावला ने कहा कि जिले में गतका खिलाड़ियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है और यह खेल यहां के युवाओं के लिए एक नई दिशा बन रहा है।

सनत चटर्जी ने खिलाड़ियों के चेहरे की खुशी को देखकर कहा कि यह उनके उत्साह और खेल के प्रति प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी की असली पूजा और प्रेम उसका खेल होता है।"

सुमित बर्मन ने बताया कि पलामू जिला गतका संघ जिला अध्यक्ष सोनू नामधारी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा है। शिविर के लिए विभिन्न स्कूलों से खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

द कराटे एकेडमी: काजल कुमारी, स्नेहा कुमारी, सत्यम ठाकुर, अर्पित राज, आकर्ष प्रताप, प्रियांशु कुमार, रिशु राज डांगी

संत मरियम स्कूल: रौशन कुमार, सन्नी कुमार, कार्तिक कुमार, खुशबू कुमारी

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल: चंदनी कुमारी, खुहू बस्के, रानी कुमारी, शुमन कुमारी, अनुभव कुमार, सत्यम कुमार सिंह, सौभाग्य सिद्धार्थ, धनंजय कुमार, गौतम कुमार

ओरिएंट पब्लिक स्कूल: अनामिका मेहता, उमंग दुबे

ब्राइट लैंड स्कूल: जीत तिवारी, सौरभ कुमार, शौर्य सौरभ, शौर्य अविनाश, आदित्य अविनाश, अंश कुमार, अंशु कुमार

 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US