ads
11 Apr, 2025
टेढ़वा श्मशान घाट के सुंदरीकरण व विकास की उठी मांग, शशिकांत तिवारी ने सौंपा ज्ञापन
admin Admin

मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड नंबर 6 से भावी पार्षद प्रत्याशी शशिकांत तिवारी ने शुक्रवार को नगर निगम के नगर सहायक आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पांकी रोड स्थित टेढ़वा श्मशान घाट के सुंदरीकरण, चारदीवारी निर्माण, नियमित साफ-सफाई, चापाकल की मरम्मत तथा वहां प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइट लगाने की मांग की।

शशिकांत तिवारी ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि टेढ़वा श्मशान घाट वर्षों से उपेक्षित है और जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ है। इससे न सिर्फ अंतिम संस्कार के समय आम लोगों को परेशानी होती है, बल्कि क्षेत्र की छवि भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि यह स्थान नगर निगम क्षेत्र में होने के बावजूद अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

उन्होंने नगर निगम से मांग की कि जल्द से जल्द श्मशान घाट की सफाई कराई जाए, चारों ओर मजबूत चारदीवारी का निर्माण किया जाए और रात के समय प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों को असुविधा ना हो।

ज्ञापन सौंपने के दौरान शशिकांत तिवारी के साथ पप्पू गुप्ता एवं चुन्नू प्रजापति भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि श्मशान घाट को सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US