ads
23 Mar, 2025
झालखंडी मंदिर में रामलीला पाठ करते दलित नाबालिग लड़की को झांसे में लेकर भगा ले जाने का आरोपी बिहार से गिरफ्तार
admin Admin

तरहसी थाना क्षेत्र के मझिग़ांवा के झालखंडी मंदिर में रामलीला पाठ करते हुए एक दलित नाबालिग लड़की को झांसे में लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है। आरोपी सोनू गिरि, जो कि मझिग़ांवा गांव में रामलीला पाठ करता था, को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी बिहार के औरंगाबाद जिले के सिमरा थाना क्षेत्र के डिबरा स्थित उसके घर से की गई।। 16 मार्च को सोनू नाबालिक लड़की को भाग ले गया था। इस संबंध में लड़की के पिता के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि एफआईआर में नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि सोनू गिरि मझिग़ांवा के झालखंडी मंदिर में रामलीला पाठ कर रहा था। गाना बजाना करता था। सोनू ने इसी क्रम में नाबालिग लड़की को झांसे में लिया और फिर भाग ले गया। 16 मार्च को भाग ले जाने से पहले रामलीला पाठ करते हुए 8 दिन पहले भी भाग ले गया था, लेकिन सामाजिक दबाव के कारण गांव से बाहर छोड़ दिया था। 16 मार्च को दोबारा गांव में आया और रात्रि के समय उसकी बेटी को सोये अवस्था में बहला फुसलाकर ले गया। 
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि मामला दर्ज होने पर पुलिस अवर निरीक्षक मनिंद्र शर्मा तेजी से अनुसंधान करते हुए  17 वर्षीय नाबालिक लड़की को बरामद किया गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लड़की की मेडिकल जांच कराई गई है। न्यायालय में बयान भी दर्ज कराया जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US