ads
23 Mar, 2025
धावाड़ीह बगीचा को अतिक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू, जनप्रतिनिधियों और सीओ की पहल
admin Admin

रिपोर्ट :- विनोद कुमार ठाकुर

सतबरवा प्रखंड के धावड़ीह पंचायत अंतर्गत स्थित आम गैर मजरूआ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। शनिवार को सतबरवा सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने उक्त भूमि का मापी कराया और अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। इस पहल से यह उम्मीद जताई जा रही है कि भूमि पर अतिक्रमण की समस्या को जल्द हल किया जाएगा।

धावड़ीह पंचायत में कई वर्षों से एक आम का बगीचा हुआ करता था, जिसे अब कई व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। इस बगीचे की भूमि को लेकर कई शिकायतें आई थीं, जिसके बाद सतबरवा सीओ श्री कृष्ण मुरारी तिर्की ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए भूमि की मापी कराने का निर्णय लिया। मापी के दौरान, आम गैर मजरूआ भूमि प्लॉट संख्या 252, रकबा 2.72 डिसमिल को चिन्हित किया गया।

अंचल पदाधिकारी श्री तिर्की ने बताया कि बगीचे पर अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके आधार पर मापी कराई गई है। अब चिन्हित व्यक्तियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।

मापी कार्य में सीआई अनीश कुमार सिंह, आमीन हरिनंदन प्रजापति, कर्मचारी विकास कुमार मिंज, कर्मचारी श्रीकांत दास, उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, और मुखिया रिंकी देवी भी मौजूद थे। यह कदम स्थानीय प्रशासन की गंभीरता को दर्शाता है और अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के प्रति जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी को स्पष्ट करता है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US