ads
06 Aug, 2019
बाल सुधार गृह से तीन बच्‍चे फरार, जांच में जुटी पुलिस
admin Admin

पलामू : पलामू के बाल सुधार गृह से सोमवार की देर शाम तीन बच्‍चे फरार हो गये. फरार बच्‍चों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बच्‍चों के फरार होने के मामले में प्रबंधन पर लापरवाही का लगा है. पुलिस बच्‍चों की तलाश में छापेमारी कर रही है. बच्‍चों के फरार होने के मामले में जिम्‍मेवार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US