ads
18 Feb, 2025
छतरपुर सीओ ने की पत्थर माईंस और क्रसरों की जांच
admin Admin

छतरपुर के तेलाड़ी रोड में अवस्थित संजय कुमार सिंह के नाम तेलाड़ी माईंस एंड क्रसर की छतरपुर सीओ उपेन्द्र कुमार ने भौतिक जांच की । सीओ के मुताबिक उक्त क्रसर प्लांट पर वाटर स्प्रिंकलर नॉन फंक्शनल था और चारदीवारी नहीं था न ही कोई भौतिक सीमा थी । श्रमिकों के लिए कोई सुरक्षा मास्क नहीं था । सीओ ने कहा कि अमीन को जल्द ही रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। मंगलवार को अमीन साइट पर जाएंगे ।

सीओ ने बताया कि इसके पूर्व सड़मा स्थित एबीएस और बंटी क्रशर प्लांट का निरीक्षण किया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए एसडीओ सर को करीब एक सप्ताह पहले से ही रिपोर्ट भेज दी गई है ।

सीओ ने यह भी बताया कि इनके द्वारा बीते रविवार को पत्थर लदा एक अवैध हाइवा को बिना चालान के पकड़े जाने के बाद विधिवत जब्ती सूची बनाते हुए जिला खनन को अग्रेतर कार्रवाई हेतु पत्र भेज दिया गया है ।

बताते चलें कि क्रसर और माईंस हब के लिए बहुचर्चित छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के छतरपुर, पिपरा, नौडीहा बाजार और हरिहरगंज इलाके में कई पत्थर माईंस अवैध खनन कर रहे हैं और कई क्रसर प्लांट संबद्ध सरकारी नियमों को दरकिनार करके या फिर पूरी तरह से अवैध रूप में चल रहे हैं जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रूपयों के राजस्व की क्षति हो रही है ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US