
मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा बाजार क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान से छोटे-बड़े दुकानदारों और व्यवसायियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में, आज व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिला और अपनी समस्याओं एवं सुझावों को रखा। इस प्रतिनिधिमंडल में डाल्टनगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री विनोद उदयपुरी, व्यावसायिक संघ के उपाध्यक्ष श्री गणेश गिरी, सचिव श्री नागेंद्र उर्फ नागिन, श्री अनुपम तुलस्यान, श्री पप्पू सर्राफ, श्री राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
व्यवसायियों ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे
व्यवसायिक संघ ने नगर आयुक्त के समक्ष अतिक्रमण मुक्त अभियान को लेकर अपनी चिंताओं और सुझावों को साझा किया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाना एक सकारात्मक पहल है, लेकिन इसे व्यवस्थित तरीके से लागू किया जाना चाहिए ताकि किसी भी व्यवसायी, विशेष रूप से छोटे दुकानदारों, को नुकसान न हो।
व्यवसायियों ने निम्नलिखित सुझाव दिए:
1. बेहतर योजना और रूट चार्ट तैयार करना: अभियान से पहले पूरे बाजार क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण और मैपिंग की जाए।
2. लाइनिंग व्यवस्था: बाजार क्षेत्र में दुकानों के लिए स्पष्ट लाइनिंग की जाए ताकि छोटे दुकानदारों के व्यवसाय प्रभावित न हों।
3. पार्किंग व्यवस्था: वाहनों की पार्किंग के लिए नए स्थलों का चयन किया जाए, ताकि बाजार क्षेत्र में यातायात सुगम रहे।
4. व्यवसायिक संघ से परामर्श: किसी भी बड़े निर्णय से पहले व्यवसायिक संघ से विचार-विमर्श किया जाए, क्योंकि वे बाजार क्षेत्र की संरचना और समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं।
5. व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव: त्वरित कार्रवाई से छोटे व्यवसायियों के रोजगार पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में निर्णय लेने से पहले व्यापारियों की समस्याओं और जनहित को प्राथमिकता दी जाए।
नगर आयुक्त ने दिया आश्वासन
बैठक में नगर आयुक्त ने व्यवसायिक संघ की चिंताओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है, लेकिन इसका उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है। उन्होंने व्यवसायियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए भरोसा दिलाया कि सभी पक्षों को ध्यान में रखकर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
व्यवसायिक संघ की अपील
व्यवसायिक संघ ने नगर निगम से अपील की कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में छोटे व्यापारियों और दुकानदारों के हितों की रक्षा की जाए। साथ ही, बाजार क्षेत्र में कोई भी योजना लागू करने से पहले व्यवसायिक संघ को शामिल किया जाए ताकि योजनाओं को प्रभावी और सभी के लिए लाभकारी बनाया जा सके।
- VIA
- Admin

-
19 Apr, 2025 43
-
19 Apr, 2025 168
-
19 Apr, 2025 239
-
19 Apr, 2025 73
-
18 Apr, 2025 141
-
17 Apr, 2025 92
-
24 Jun, 2019 5535
-
26 Jun, 2019 5364
-
25 Nov, 2019 5237
-
22 Jun, 2019 4977
-
25 Jun, 2019 4629
-
23 Jun, 2019 4268
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU
