08 Nov, 2024
पलामू: बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
admin Admin

पलामू जिले के हुसैनाबाद में गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना जपला-नबीनगर नहर मार्ग पर लोटनियां गांव के पास हुई, जब तीन युवक अनियंत्रित बाइक के साथ नहर पुल से जा टकराए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11, रामपुर मोहल्ले के 18 वर्षीय रॉकी कुमार और 20 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। वहीं, उसी मोहल्ले के 21 वर्षीय बिट्टू कुमार पासवान इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। बिट्टू की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मेदिनीनगर रेफर किया गया है।

छठ पूजा के बाद घर से निकले थे तीनों युवक

परिजनों का कहना है कि हाल ही में घर पर छठ पूजा का आयोजन किया गया था। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि शाम को तीनों युवक अचानक जपला की ओर क्यों गए। अस्पताल में इलाज के दौरान जब बिट्टू होश में आया, तब डॉक्टरों ने उसका पता पूछकर घटना की जानकारी उसके परिवार को दी। देर रात परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुँचे और अगली सुबह दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने उन्हें परिवार को सौंप दिया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US