ads
27 Oct, 2024
खुला नाला पर यात्रा करने के कारण वाहन चालकों को जान का खतरा : धीरज मिश्रा
admin Admin

पलामू प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा ने गढ़वा शहर से मँझिआँव जाने वाली मुख्य सड़क के रेल्वे क्रॉसिंग के नीचे बने हुए बड़ा नाला का जाली टूट जाने के कारण इस सड़क पर यात्रा वाहन चालकों को खास कर बाइक स्कूटी वालों को काफी परेशानियों का सामना करने के कारण इस नाला पर जाली लगवाने की मांग किया है। 

 

मालूम हो कि पिछले दिनों खुद धीरज मिश्रा गढ़वा से मझीआंव जाने के क्रम में इस नाला पर बाइक समेत गिरने के कारण हल्की चोट लगी है । 

 

श्री मिश्रा ने बताया कि इस खतरनाक नाला का जाली टूटा होने के कारण बाइक स्कूटी सवार लोगों का अगला टायर फंस कर गिरने की संभावना लगातार बढ़ गई है। कभी भी कोई बड़ा हादसा या अनहोनी की संभावना लगातार बढ़ गई है। 

सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए धीरज ने गढ़वा शहर के समाजसेवी बंधुओं , नगर निगम के स्थानीय जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों से सादर निवेदन है किया है कि कृप्या इस पर संज्ञान लेते हुए अविलंब जाली लगवाने का सराहनीय कार्य करने की सादर कृपा की जाय ताकि किसी भी वाहन चालकों की जान खतरे में न पड़े।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US