ads
24 Sep, 2024
देश चलाने का उत्तम दस्तावेज है भारतीय संविधान, इसका हर घर में हो पाठ : अविनाश देव
admin Admin

मेदिनीनगर:– नगर निगम के बजराहा में भारतीय संविधान पाठ सह मूलनिवासी मेला में बतौर उद्घाटनकर्ता संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन सह झामुमो युवा नेता अविनाश देव शामिल हुए। मौके पर आयोजक रवि पाल ससम्मान उन्हें मुख्यमंच तक ले गए, वहीं दर्शकदीर्घा ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। अपने संबोधन में अविनाश देव ने कहा कि भारतीय संविधान देश चलाने का उत्तम दस्तावेज है। अतः इसका हर घर में पाठ करना अतिआवश्यक है। आगे उन्होंने कहा कि भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, वोट का अधिकार, सूचना का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार बराबरी का अधिकार, अभिव्यक्ति का अधिकार, संपत्ति का अधिकार आदि इसी संविधान ने दिया है। समकालीन दौर में कुछ लोगों को यह अधिकार रास नहीं आ रहा है और संविधान बदलने की साजिश हो रही है। बड़ी हसरत व बड़े अरमान से अपने जन प्रतिनिधि को संसद में भेजा था, ताकि गरीब, मजदूर, किसान, शोषित, पीड़ित आदि के अधिकार पर कानून बनाकर उन्हें बराबरी के हक व अधिकार दिलाएंगे, पर वहां सेंगोल के पक्ष में वोटिंग करने लग रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि काबिल-ए-तारीफ है संविधान का पाठ और मूलनिवासी मेला, जिससे समाज में जागरूकता फैल रही है। अभी तक हम सभी गाय, गदहा, घोड़ा आदि पर ही निबंध लिखते आए थे, पर यहां बच्चों को निबंध प्रतियोगिता का विषय डॉ. अंबेडकर एवं उनके विचार पर मैं सफल प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार सात हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार पांच हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार तीन हजार रुपये नगद देकर अभिभूत हूं। निश्चित ही आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। पूरे आयोजक मंडली का शुक्रिया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US