ads
03 Aug, 2024
पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने की पहल कल से चैनपुर नेवरा मार्ग का होगा मरम्मत
admin Admin

मेदिनीनगर :– पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने भारत सरकार द्वारा संचालित "प्रधानमंत्री स्व निधि योजना" के अंतर्गत सत्र 23 /24 में मेदिनीनगर निगम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए निगम कार्यालय जाकर नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन को बुके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित की l पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने नगर आयुक्त को सम्मानित करते हुए कहा इस योजना की शुरुआत 2020 में फुटपाथ विक्रेताओं को आर्थिक स्वालंबन एवं सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में एक महत्वपूर्ण योजना थी l इस महत्वाकांक्षी योजना को निगम के पदाधिकारी एवं कर्मियों के अथक प्रयास से कैंप लगाकर फुटपाथ व्यवसाईयों को प्रथम क़िस्त 10000 द्वितीय किस्त 20000 एवं तृतीय किस्त ₹50000 तक की राशि ससमय मुहैया कराई l इस योजना के तहत निगम क्षेत्र में 3273 फुटपाथ व्यवसाईयों को लाभ दिया गया l योजना को डे एनयुएलएम के अंतर्गत संचालित किया गया था l पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने निगम के इस मिशन को अथक प्रयास कर पूरा करने के लिए नगर आयुक्त के साथ-साथ नगर नगर मिशन प्रबंधक सतीश कुमार, अभिषेक कुमार, सामुदायिक संगठनकर्ता रिंपी कुमारी, राजन सिंह, सामुदायिक संसाधन सेविका सावित्री कुमारी, ज्योति देवी, सुनीता देवी, चांदनी देवी, सोनम देवी, सुषमा देवी को भी बधाई दी जिनके बिना यह मिशन संभव नहीं था l पूर्व महापौर ने कार्यालय पदाधिकारी एवं कर्मियों से भी मिलते हुए उन्हें भी शहर को गौरवानित करने के लिए बधाई दी और कहा की भारत स्तर पर द्वितीय स्थान लाना मेदनीनगर निगम एवं शहर वासियों को गौरव की बात है इससे मेदनीनगर की छवि बदल रही l

 

पूर्व महापौर ने नगर आयुक्त से मिल कर चैनपुर नेउरा मार्ग को जब तक रोड पीडब्ल्यूडी नहीं बनाता तबतक अविलंब मरम्मत कराने का अनुरोध किया। जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल जन समस्या को देखते हुए कल से निगम की सीमा तक निगम के एसडीओ को अच्छे से मरम्मती का काम लगाने का आदेश दिया l पूर्व महापौर ने भट्टी मोहल्ला के नाले जाम एवं पहाड़ी मोहल्ले की खराब स्थिति पर भी चर्चा करते हुए कहा अवीलंब इस पर कार्यवाही की आवश्यकता है जहां चैनपुर नेवरा रोड पर गाड़ियां पलट रही वहीं दोनों मोहल्लों का जीवन नारकीय एवं अस्त-व्यस्त हो चुका है l



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US