ads
29 Jun, 2024
समस्यायों सुनते हीं कोसों दूर भागते हैं पलामू के जन प्रतिनिधि - श्याम नारायण सिंह
admin Admin

मेदिनीनगर :- 29 जून 2024 को कचहरी परिसर स्थित कॉफी हाउस कैंटीन में लोक विचार मंच के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्द किशोर पाठक ने किया उक्त सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन वरिष्ठ नेता श्याम नारायण सिंह ने कहा कि डाल्टनगंज नगर निगम सहित पूरे पलामू में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है श्री सिंह ने इस गम्भीर समस्या के लिए पलामू के तमाम जन प्रतिनिधियों को जिम्मेवार माना है। श्री सिंह ने कहा जन प्रतिनिधि जनता के अति आवश्यक कार्य के प्रति संवेदनशील नहीं है जनप्रतिनिधियों का अधिकांश समय निजी विकास करने में लगाए रखते हैं, श्री सिंह ने नगर निगम की व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़ा करते हुए कहा की नगर निगम लोगों से मजबूती से टैक्स तो वसूली करता है परन्तु पीने का पानी का आज तक समुचित व्यवस्था ना कर पाना इनके नाकामियों को दर्शाता है। झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की सराहना करते हुए श्री सिंह ने कहा की श्री इंदर सिंह नामधारी जी ने डाल्टनगंज के लोगों को पेयजल संकट से उबारने के लिए गंभीर प्रयत्न करके कुछ हद तक पेयजल संकट से निजात दिलाने का काम किया था परन्तु नगर निगम बनने के बाद इस ओर जन प्रतिनिधियों द्वारा किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है श्री सिंह ने ऐसे गंभीर विषय पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने पर बल दिया ताकि इस समस्या का निदान निकाला जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थित सहकारिता आंदोलन के नेता शिव कुमार सिंह ने कहा की जल के बिना किसी का भी जीवन बेकार है इस लिए जल संचय के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा
सेमिनार में जेएमएम के वरिष्ठ नेता सुनील तिवारी ने अपने अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा की रेन हार्वेस्टिंग के जरिए जल संचय करने की आवश्यकता है। 
इप्टा के रंगकर्मी प्रेम प्रकाश ने की पानी और पेयजल की गम्भीर समस्या के निवारण के लिए आम जनता को आगे आना होगा।
सेमिनार का मंच संचालन गणेश रवि ने किया मौके पर इप्टा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, अवधेश सिंह, कृष्णा पासवान, ददई सिंह, रामनरेश तिवारी, विनोद दूबे, रामजी सिंह, पृथ्वी पाण्डेय, मालती सिंह, आदि मौजूद थे



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US