01 Apr, 2024
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय मैच का सोमवार देर रात हुआ समापन
admin Admin

जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान करवाने व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 30 व 31 मार्च को स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम में शाम 5 बजे से रात के 10 बजे तक आयोजित हुए क्रिकेट मैच का समापन हो गया।इस पूरे कार्यक्रम में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया।सभी मैच 10-10 ओवर का खेला गया। शनिवार रात को पहले मैच में नेहरू युवा केंद्र ने पुलिस 11 को 3 विकेट से पराजित किया।इसी तरह दूसरे मैच में जिला प्रशासन ने मीडिया 11 को 72 रनों से हराया जिसमें सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इसी तरह तीसरा मैच लायंस क्लब व शिक्षा विभाग के बीच खेला गया।इस मैच में डक लुइस के नियमों के तहत शिक्षा विभाग को विजेता घोषित किया गया।इसी क्रम में चौथा मैच पलामू चैंबर व हेल्थ विभाग के बीच खेला गया इसमें 33 रनों से पलामू चैंबर को हार का सामना करना पड़ा।

 सेमीफाइनल का रोमांच रहा सबसे अलग,जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के बीच सुपरओवर के माध्यम से वह हार जीत का फैसला 

उपरोक्त मैचों के बाद पहला सेमीफाइनल नेहरू युवा केंद्र व शिक्षा विभाग के बीच खेला गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र ने शिक्षा विभाग को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।इसमें मैन ऑफ द मैच जय प्रकाश को चुना गया।सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला सबसे अधिक रोमांचक रहा दूसरे मुकाबले में हेल्थ और जिला प्रशासन के बीच मैच टाई हो गया इसके बाद हुए सुवरओवर में हेल्थ विभाग ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।वहीं फाइनल मैच हेल्थ विभाग व नेहरू युवा केंद्र के बीच खेला गया इसमें नेहरू युवा केंद्र ने हेल्थ विभाग को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।दो दिवसीय मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US