29 Feb, 2024
आखिर क्यों वरदान पहुंच रहा स्टूडेंट के बीच...?
admin Admin

यातायात के नियमों का पालन करना एक महत्वपूर्ण और जिम्मेदारीपूर्ण कर्तव्य है। ये नियम सड़क सुरक्षा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करते हैं। 

इसी के मद्देनजर वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट प्रयास कर रहा है की लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का। वरदान ट्रस्ट ने अभी तक विभिन्न स्कूल, कॉलेजों में लगभग पच्चीस हजार बच्चों के बीच यह अभियान चलाया है टीम वरदान ने मानव देवी एकेडमी पोखराहा में हजारों बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती श्वेता, वरदान की सचिव शर्मिला वर्मा, राखी सोनी, फरहा नाज, रिनू शर्मा, लक्ष्य श्रेष्ठ और मयूरेश द्विवेदी सहित स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे। संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि हमारे इस अभियान से अगर एक भी जीवन बच जाए तो यही हमारी बड़ी उपलब्धि होगी। डेडीकेटेड की डायरेक्टर श्वेता ने अपने छात्रों को टीम वरदान द्वारा दी गई नसीहत पर अमल करने की अपील की। शर्मिला वर्मा ने छात्रों को हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US