27 Jan, 2024
गांवों की विकास की राह बनाएगा खेल : राकेश
admin Admin

गांव की मिट्टी में खेलकर भारत के नौनिहाल देश के कर्णधार बने हैं। आम आदमी का निवास गांव में ही होता है। गांवों में फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन नौजवानों के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मविश्वास के विकास के लिए लाभकारी है। ये बातें कहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश तिवारी ने। जब इंडियन फुटबॉल क्लब द्वारा चैनपुर के बसरिया में आयोजित फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। जिन्हें युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। मौके राकेश तिवारी ने कहा कि खेल प्रतिभा, प्रतिस्पर्धा एवं परिवर्तन का मजबूत संदेश देता है। फुटबॉल का खेल शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में सहायक साबित होता है। गांवों में फुटबॉल जैसे खेल एवं खेल प्रतिभा को निखारने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इंडियन फुटबॉल क्लब का ये प्रयास काबिले-तारीफ है। साथ ही पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश तिवारी ने खिलाड़ियों को निखारने में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया। मौके पर चुनु यादव,अनूप तिवारी,शशिकान्त तिवारी,अमन अंसारी ,सूरज यादव ,पंकज कुमार,गोरख सिंह,राहुल,रुपनाथ यादव सौकड़ों लोग उपस्थित थे।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US