
मेदीनीनगर:– प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया शहर का सबसे जरूरी मूलभूत समस्या मेदिनीनगर शहरी जलापूर्ति योजना फेज 2 का सपना अब जल्द पूरा होने जा रहा जिसके लिए मैं पूरे अपने कार्यकाल में लड़ती रही परंतु सरकार में टेंडर पर टेंडर ,टेंडर पर टेंडर कर लटकाया जाता रहा l इस योजना की शुरुआत मैंने महापौर का पद संभालते ही रघुवर सरकार में की जिसका फंडिंग माननीय सांसद बी डी राम जी से कहकर एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा कराया और काम करने की एजेंसी जूडो को बनाई गई फिर हमारी रघुवर सरकार चली गई और इस योजना को नई सरकार ने 4 वर्ष लटका दिया l अब 4 वर्षों के बाद इस योजना को मुर्त रूप दिए जाने की प्रबल संभावना है l यह योजना हमारे कार्यकाल का और चुनाव में किए गए वादे का सबसे महत्वपूर्ण योजना है l प्रथम महापौर ने कहा जैसे ही यह योजना शुरू करने की घोषणा होगी निगम क्षेत्र में खुशियों का माहौल छा जाएगा खासकर हमारी माताओ एवं बहने जो दुर दराज से पानी लाने या पानी खरीदती रही है उन्हें शहरी जलापूर्ति योजना पूरी होते के साथ बड़े शहरों की तर्ज पर उनके किचन में ही उनके नल से जल मिलने लगेगा जो अब तक एक सपना है l
- VIA
- Admin

-
13 May, 2025 63
-
13 May, 2025 118
-
13 May, 2025 14
-
12 May, 2025 416
-
10 May, 2025 348
-
09 May, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5641
-
26 Jun, 2019 5467
-
25 Nov, 2019 5335
-
22 Jun, 2019 5093
-
25 Jun, 2019 4727
-
23 Jun, 2019 4368
FEATURED VIDEO

JHARKHAND

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

GARHWA

JHARKHAND

GARHWA
