18 Jan, 2024
पलामू के द कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने नासिक में किया बेहतर प्रदर्शन
admin Admin

महाराष्ट्र के नासिक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को 27वा यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया । जहां पलामू के द कराटे एकेडमी खिलाड़ियों ने मर्दानी खेल का प्रदर्शन दिखाया। इन खिलाड़ियों का चयन झारखंड खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा किया गया था। खिलाड़ियों ने पहले जिला स्तरीय यूथ फेस्टिवल में प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उसके पश्चात झारखंड सरकार ने खिलाड़ियों को सभी सुख सुविधाओं के साथ सारा खर्च उठाते हुए नासिक भेजा जहां मरदानी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशानुसार खिलाड़ियों ने छत्रपति शिवाजी राजे भोसले के पारंपरिक मरदानी खेल का प्रतिभा लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया। लोगों ने मरदानी खेल को देखकर पलामू के खिलाड़ियों का खूब हौसला अफजाई किया। मौके पर द कराटे एकेडमी के निर्देशक सुमित बर्मन ने कहा की द कराटे एकेडमी के खिलाड़ी अपने मेहनत और परिश्रम से अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं मैं सिर्फ उन्हें राह दिखा रहा हूं बाकी वो मंजिल खुद तय कर रहे हैं। पलामू जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहार के दिशा निर्देशानुसार अनुसार 8 जनवरी को मेदिनीनगर शहर से 8 खिलाड़ियों ने नासिक के लिए रवाना हुए थे। जिसमें विकाश कुमार, प्रवीन कुमार, अफजल आलम, अनमोल कुमार, काजल कुमारी, राहुल कुमार, सात्विक पांडे शामिल थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US