14 Jan, 2024
भारत 2047 तक पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर देश बन जायेगा : रामचंद्र चंद्रवंशी
admin Admin

बिश्रामपुर :– विश्रामपुर नगर परिषद में रविवार को भारत संकल्प यात्रा का शुरुआत किया गया.इस अवसर पर विश्रामपुर थाना चौक और रेहला महावीर चौक पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी शामिल हुए.श्री चंद्रवंशी ने कहा कि मोदी सरकार के अगुआई में देश विकास की राह पर तेज गति से अग्रसर है.वर्ष 2047 तक भारत पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर देश बन जायेगा.इस विजन को साकार करने में आम लोग भी मोदी सरकार का सहयोग करें.श्री चंद्रवंशी ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को विकसित भारत संकल्प का शपथ दिलवाया.जिसमे भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने,गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने,देश के समृद्ध विरासत पर गर्व करने,भारत की एकता को सुदृढ़ करने,देश की रक्षा करने वाले का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने का शपथ लोगों ने लिया.इस दौरान संकल्प यात्रा का कैलेंडर और किताब भी लोगों के बीच वितरित किया गया.मौके कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन ने सभी लोगो को विकसित भारत संकल्प यात्रा और उद्देश्य के बारे में बताया, एवं एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी कराया गया जिसमें विश्रामपुर में प्रथम विजेता बबन राम,ज्योति देवी,अजय कुमार रवि एव रेहला में आशीष कुमार विवेक शुक्ला फूलदेवी ,ने हासिल की मौके पर विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,विधायक प्रतिनिधि राजन पांडेय,नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुदीन अंसारी, सिटी मिशन मैनेजर जितेंद्र सिंह,नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम,प्रभात कुमार,निवर्तमान वार्ड पार्षद सुनील कुमार चौधरी,नाजमुदिन नूरी,दिनेश शुक्ला,विजय कुमार रवि,रमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US