12 Jan, 2024
गोलबंद हुए प्राइवेट अस्पताल संचालक, दी कड़ी चेतावनी
admin Admin

पिछले दिनों द्वारिका जी हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ के खिलाफ प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक गोलबंद होकर एकता दिखाते हुए बैठक की। बैठक में द्वारिका जी हॉस्पिटल में असमाजिक तत्वों द्वारा किए गए उपद्रव के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के सदस्यों ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की , वहीं पलामू सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। सिविल सर्जन को दिए जाने वाले ज्ञापन में द्वारिका जी हॉस्पिटल का पुनः संचालन समेत आने वाले दिनों में किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल को बिना जांच के सील नही करने की मांग की जाएगी। संगठन के पलामू जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता और उपाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया की जब अस्पताल में सर्जन के द्वारा मरीज का ऑपरेशन किया गया, ऑपरेशन के दौरान सभी मेडिकल मानकों को पूरा किया गया था। बावजूद द्वारिका जी अस्पताल को सील करना दुर्भाग्य की बात है। आने वाले दिनों में अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की भी मांग की गई अन्यथा सामूहिक रूप से सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी गई। मौके पर संगठन के संरक्षक बृजेश शुक्ला सचिव रवि कुमार निराला को अध्यक्ष आनंद कुमार मीडिया प्रभारी सुनील कुमार और जसवंत कुमार समेत करीब 40 प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक उपस्थित रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US