06 Jan, 2024
सफदर की याद में ढाई आखर प्रेम की पदयात्रा
admin Admin

मेदिनीनगर : पलामू इप्टा के द्वारा सफदर हाशमी की याद में आयोजित  सफदर हाशमी शहादत सप्ताह की कड़ी में एकदिवसीय ढाई आखर प्रेम की पदयात्रा रामगढ़ प्रखंड के बांसडीह खुर्द पंचायत में की गई। पदयात्रा के दौरान कलाकारों ने उलामन, कोकड़ू, बांसडीह खुर्द के उरांव टोला एवं मुस्लिम टोला में कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सफदर हाशमी और राम बहादुर की शहादत को याद किया। साथ ही सफदर हाशमी द्वारा लिखित गीत पढ़ना लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों के साथ कई गीत प्रस्तुत किया गया। गीतों के माध्यम से कलाकारों ने ग्रामीणों को आपसी भाईचारा और एकजुटता बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रेम प्रकाश ने कहा कि सुंदर दुनिया के निर्माण और श्रम शक्ति से जुड़े लोगों की बेहतरी के लिए प्रेम जरूरी है। प्रेम और आपसी भाईचारा ही वह सूत्र है जो जीवन की समस्याओं के समाधान का रास्ता दिखलाता है और संघर्ष को मजबूती प्रदान करता है।नागरिक सहायता केंद्र के सुनीता देवी ने कहा कि ग्रामीणों को एकजुट होना जरूरी है। ग्रामीण एकजुट होकर ग्राम सभा में अपनी योजना अपने अनुसार बना सकते हैं। जानकारी के अभाव में सरकार की योजना का लाभ नहीं ले पाते। इसके लिए नागरिक सहायता केंद्र तमाम ग्रामीणों के सहयोग के लिए सक्रिय है। उप मुखिया उषा देवी ने कहा कि कलाकारों  का स्वागत किया और लोगों को प्रेम का संदेश दिया।
इस यात्रा का नेतृत्व जिला सचिव रवि शंकर कर रहे थे। पदयात्रा के दौरान इप्टा के शशि पांडे, अजीत कुमार, भोला, संजीव कुमार संजू, अनुभव मिश्रा, रवि शंकर एवं प्रेम प्रकाश के साथ संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र के अनिल कुमार, मेवा सिंह, सुरेंद्र सिंह, कामेश्वर सिंह सहित अन्य ग्रामीण साथ-साथ चल रहे थे।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US