ads
29 Dec, 2023
लोकसभा चुनाव को लेकर कोषांग गठित, नोडल पदाधिकारी हुए नियुक्त
admin Admin

मेदीनीनगर:– जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के अवसर पर निर्वाचन कार्यो को सुचारू एवं सुगमता पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कोषांगों का गठन कर दिया गया है। सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं। उपायुक्त ने निर्देशित किया है कि सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के अद्यतन अनुदेशों को उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किसको से आवश्यकता अनुसार प्राप्त करेंगे।  

लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन कोषांग के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु, कार्मिक कोषांग के लिए अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, वाहन कोषांग के लिए परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन, सामग्री कोषांग के लिए नगर आयुक्त जावेद हुसैन, ईवीएम और विविपेट कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग के लिए उप विकास आयुक्त रवि आंनद, आदर्श आचार संहिता/विधि-व्यवस्था के लिए अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, मीडिया कोषांग के लिए उप निदेशक सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री आनंद, प्रेक्षक कोषांग के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता चंद्रशेखर कुणाल, व्यय लेखा कोषांग के लिए राज्य कर आयुक्त मिथिलेश कुमार, कम्प्यूटराइजेशन सेल एंड एसएमएस मोनिटरिंग एन्ड कम्युनिकेशन प्लान कोषांग एवं स्वीप सेल के लिए सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी रवि कुमार, सेवा मतदाता सह डाक मतपत्र कोषांग के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US