ads
28 Dec, 2023
लोकसभा चुनाव 2014 में ड्यूटी के दौरान मृत हवलदार की पत्नी को उपायुक्त ने सौंपा 10 लाख रुपए का चेक
admin Admin

मेदिनीनगर:– लोकसभा चुनाव 2014 में ड्यूटी के दौरान मृत हवलदार अवधेश कुमार शर्मा (चाईबासा जिला बल) की आश्रित पत्नी उर्मिला देवी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने 10 लाख रुपए का चेक सौंपा। मंत्रिमण्डल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड, राँची के स्तर से प्राप्त स्वीकृत्योदश के आलोक में एकमुश्त अनुग्रह क्षतिपूर्ति अनुदान के रूप में उर्मिला देवी को दस लाख रू० का चेक दिया गया।

 

 लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान चाईबासा जिला पुलिस बल के हवलदार अवधेश कुमार शर्मा की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन कार्यों के सम्पादन हेतु पलामू जिला में की गयी थी। चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति अवधि के दौरान अवधेश शर्मा की मृत्यु हो गयी थी, जिसके फलस्वरूप स्व० शर्मा के आश्रिता पत्नी उर्मिला देवी को वित विभागीय प्रावधान के अनुसार अनुग्रह अनुदान क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US