ads
25 Dec, 2023
संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के बिश्रामपुर तथा पाटन के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
admin Admin

संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के बिश्रामपुर तथा पाटन के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

 

इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक एन के तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इस प्रतियोगिता में कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिण्टन, थ्रो-बाल, बास्केटबाल , कबड्डी, बालीबाल, म्यूजिकल चेयर सीट, स्पुन मार्बल जैसे इनडोर व आउटडोर खेलों का आयोजन किया गया। 

इस प्रतियोगिता में यूकेजी से लेकर कक्षा 10वीं तक के छात्र-छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं अपनी क्षमता व प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समस्त प्रतियोगिताएं विश्रामपुर एवं पाटन शाखा के छात्रों के बीच संपन्न हुआ I 

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक ने कहा ने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा बच्चों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिए यह आवश्यक है एवं खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है । अतः बच्चों को खेलों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए।

इस खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर आउटडोर एवम दूसरे दिन इनडोर खेलो का आयोजन हुआ। 

इस अवसर पर विद्यालय की खेल प्रतियोगिता का समापन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के सिंह ने कहा कि मस्तिष्क के विकास का साधन यदि शिक्षा है तो शारीरिक विकास का साधन खेल हैं इससे बच्चों में स्नेह और मित्रता का भाव जागृत होता हैं साथ ही खेल शिक्षक अवनीश चौबे के योगदान की सराहना की।

 प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मेडल, ट्राफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया I



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US