18 Dec, 2023
वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
admin Admin

मेदिनीनगर :- वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोयल रिवर फ्रंट पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फ्लैट और अपार्टमेंट कल्चर से निकलकर बच्चे खुली हवा और धूप में इस आयोजन में आकर बेहद प्रफुल्लित थे। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में थी। ग्रुप ए का विषय था सड़क सुरक्षा , जिसमें प्रथम पुरस्कार मिला रानू कुमार, ग्रुप बी में खुशी कुमारी और ग्रुप सी में अनुराग कुमार को। पुरस्कार वितरण उपमेयर श्री मंगल सिंह के हाथों कराया गया। उन्होंने अपने शब्दों से बच्चों का हौसला बढ़ाया और वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के इस आयोजन की प्रशंसा की। झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के कोषाध्यक्ष मन्नत सिंह बग्गा इस कार्यक्रम में काफी सक्रिय रहे। समाजसेवी विकास दूबे ने भी अपनी भागिदारी दी। साथ ही टीम के सक्रिय सदस्य राखी सोनी, मयुरेश दुबे, रोहित गुप्ता, कंचन गुप्ता, फरहा नाज़, खुश्बू शर्मा लक्ष्य श्रेष्ठ, सौभाग्य सृजन, दीक्षा कुमारी एवं विवेक वर्मा की मेहनत और लगन से यह आयोजन सफल रहा। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने तमाम अभिभावकों एवं स्कूल प्रबंधन से यह अपील की है कि ऐसे आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए अपने बच्चों को प्रेरित करें ताकि बच्चे मोबाइल के इस्तेमाल से बचें और जीवन में कुछ सकारात्मक चीजों की ओर अग्रसर हों। इस आयोजन में शामिल तमाम अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन एव प्रतिभागियों का संस्था की सचिव ने आभार व्यक्त किया। विशेष आभार अमनचक्र जी और राजेश कुमार का जिन्होंने जजमेंट का काम किया और पूरी ईमानदारी से रिजल्ट तैयार किया। अधिवक्ता सुभाष कुमार विश्वकर्मा एवं शुभम बिहारी भी इस मौके पर सक्रिय रहे। अंत सभी सदस्यों, प्रतिभागियों एवं अभिभावकों ने  तिरंगे के नीचे खड़े होकर जन गण मन गाया और भारत माता की जय का उदघोष किया



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US