ads
02 Dec, 2023
झामुमो युवा मोर्चा ने श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति का किया सम्मान
admin Admin

मेदिनीनगर:-  झामुमो युवा मोर्चा ने झामुमो के वरिष्ठ नेता और श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी  को युवा मोर्चा के अध्यक्ष सन्नी शुक्ला  के नेतृत्व में महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के सचिव आशुतोष विनायक ने किया। युवा मोर्चा के युवाओं ने झामुमो के वरिष्ठ नेता देवेंद्र तिवारी को  माला पहनाकर और अंगवस्त्र दे कर सम्मान किया। पलामू में हुए श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ में कथा वाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी भी आए थे, इस यज्ञ में लाखों की भीड़ आई थी परंतु सब कुछ शांतिपूर्वक और ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ। देवेंद्र तिवारी  ने युवा मोर्चा के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा की झामुमो परिवार के सभी लोग एक दूसरे का साथ देते हैं और इस उत्साहवर्धन से मुझे और अपार ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने माननीय मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर  को भी धन्यवाद दिया और बताया कि माननीय मंत्री जी ने यज्ञ समिति का बहुत सहयोग किया इसके लिए उनका साधुवाद। अध्यक्ष सन्नी शुक्ला ने कहा "हमारे अभिभावक और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री देवेंद्र तिवारी जी के नेतृत्व में महायज्ञ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ और इसकी खुशी पूरे झामुमो परिवार को है। इनका मार्गदर्शन युवा मोर्चा को हमेशा मिलता है। और देवेंद्र तिवारी जी का यज्ञ का नेतृत्व करना यह दर्शाता है की झामुमो सबों को साथ ले कर चलती है और झामुमो नेता के नेतृत्व में सभी कार्य ऐतिहासिक और सफलता पूर्वक संपन्न होते हैं। आशुतोष विनायक ने बधाई देते हुए कहा " देवेंद्र तिवारी जी की सफल नेतृत्व की जितनी सराहना की जाए कम है, इतने बड़े यज्ञ का सफल आयोजन करना आसान काम नहीं है, सबों को एकजुट करते हुए उन्होंने जिस तरह से इस महायज्ञ का आयोजन किया है, उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।" इस मौके पर उपाध्यक्ष बबलू चौधरी, मुकेश चौधरी संगठन अरविंद कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत सिन्हा, छात्र मोर्चा के कैशल कुमार, सौरभ पाठक, प्रभात तिवारी और अभिषेक सिंह उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US