ads
28 Sep, 2023
विश्रामपुर सामूदायिक स्वास्थ केंद्र परिसर में 29 सितंबर शुक्रवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है
admin Admin

सीएचसी प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गांव स्तर तक सभी जरूरतमन्दों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः योजना के तहत मेले का आयोजन किया गया है। इसके पहले नावा बाजार, रेहला, पांडू और उंटारी रोड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में जिले से जनरल सर्जन, आंख, नाक व गला विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी ,नस रोग विशेषज्ञ सहित अन्य कई रोगों के विशेषज्ञ आ रहे हैं। चिकित्सा प्रभारी ने क्षेत्र के सभी लोगों से उक्त स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के सभी स्कूल के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से सूचना दी गयी है। ताकि सभी स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांच हो सके। जांच के बाद सभी जरूरतमन्दों को मुफ्त में दवा भी दी जाएगी।मेले की सफलता के लिए उन्होंने सभी राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी सहयोग करने की अपील किया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US