ads
27 Sep, 2023
नावा बाजार प्रखंड प्रमुख विद्या देवी बनी कृषक सलाहकार समिति की अध्यक्ष
admin Admin

विश्रामपुर : नावा बाजार प्रखंड सभागार में प्रखंड कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के चयन को लेकर एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विद्या देवी व संचालन एटीएम अनील कुमार मेहता ने की। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों में गठित किसान अभिरुचि समूह के नेता, सह नेता व प्रगतिशील महिला किसान सम्मिलित हुए। जहां जिला परिषद प्रतिनिधि राजबली मेहरा ने प्रमुख विद्या देवी के नाम का समर्थन किया। इसके बाद सर्वसम्मति से लोगों ने प्रखंड प्रमुख विद्या देवी को कृषक सलाहकार समिति का अध्यक्ष पद मनोनीत किया गया। मौके पर मनोनीत कृषक सलाहकार समिति का अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख विद्या देवी ने कहा कि नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र कृषि के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ रहा है। लक्ष्य बनाकर नियमित लोगों के साथ बैठक कर कृषि के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई जाएगी। इसके लिए भूमि संरक्षण विभाग , आत्मा व कृषि विभाग से संपर्क कर किसानों को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। कृषि कार्य को लेकर मनरेगा के द्वारा तालाब, डोभा व कुप निर्माण का कार्य किया जाता है। उसे किसानों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि कृषि कार्य को बढ़ावा मिल सके। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-समय पर किसानों के बीच बीज भी किया जाता रहा है। जो जरूरतमंद किसानों के बीच वितरण होगा, जिससे वे लाभान्वित हो सकेंगे। नावाबाजार जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजबली मेहरा ने कहा कि किसानों को मिलने वाले सरकारी लाभ सुविधा दिलाई जाएगी। इसके लिए वे किसानों की आवाज जिला में भी आवाज को बुलंद करेंगे। डीप बोर, पोर्कवेशन, तालाब आदि किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद अमीर हमजा, उपप्रमुख मीर खुर्शीद आलम, एटीएम अनिल कुमार मेहता, पंचायत सचिव प्रभु राम, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजबली महारा, प्रमुख प्रतिनिधि पटेल दुबे, कपिल देव ठाकुर, गोबिंद सिंह,अजय राम समेत कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US