
नीलांबर पितांबरपुर: अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय ग्यारह सूत्री मांग को लेकर धरना दिया गया धरने में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा की पलामू प्रमंडल लागातार कम वर्षा होने के कारण अकाल की चपेट में पडते जा रहा है नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड सहित पलामू प्रमंडल में भुखमरी की नौबत हो चुका है। मवेशी का ना तो चारा है नाहीं किसानों मजदूरों को कोई रोजगार यहां तक की जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा 3 महीने का भारी मात्रा में राशन कटौती कर राशन कार्ड धारी को नही दिया जा रहा है। इस प्रखंड में लगातार लूट – हत्या चरम सीमा पर और इस प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है ।इन्हीं तमाम सवालों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले संयुक्त रूप से नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को ध्यान आकृष्ट कराना चाहती है। की नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड सहित पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित कर बड़े पैमाने पर राहत कार्य चालू कर दिया जाए । किसान महासभा के प्रवक्ता नर्वदेश्वर सिंह ने कहा कि विधायक बनने से पहले लोगों में डॉक्टर शशी भूषण मेहता भोपो लगाकर झूठ बोलने का काम किया था उन्होंने कहा था कि प्रत्येक गांव में पांच-पांच डीप बोर एवं हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को हर वर्ष हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करेंगे आज विधायक बनने के बाद नहीं तो हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज का यात्रा कर पाए और नहीं प्रत्येक गांव में पांच डीप बोर हो पाया। विधायक क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत की जहर घोल कर अपनी राजनीति उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं।इसी तरह भूमाफियाओं से सांठ गांठ कर कुंदरी तालाब को भरवाने अहम भूमिका निभाई वहीं हरसईन मोड़ के तालाब भरवां कर अपने फार्म हाउस में शामिल कर लिया है।अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा ने कहा की अकाल से पूरा जिला त्रस्त है। पिछले तीन वर्षों से जिले में सुखाड़–अकाल है, पलामू के लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं ।सभा की अध्यक्षता करते हुए किसान महासभा के जिला सचिव कमेश सिंह चेरो ने कहा की एक तरफ अकाल पड़ा हुआ है और दूसरे तरफ हजारों रुपए के बिजली बिल किसान और खेत मजदूरों को दिए जा रहे हैं। उन पर केस करने की धमकी दी जा रही है। किन्हीं के घर में बिजली का मीटर नही लगा है, पर बिल 20 से 30 हजार तक दिया गया है। हमलोग सरकार से मांग करते हैं की अकाल से प्रभावित किसानों मजदूरों का बिजली बिल माफ किया जाए, साथ ही किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली का प्रावधान किया जाए। धरना स्थल पर मुख्य रूप से अविनाश रंजन शिवनाथ महतो रीना देवी रूद्र सिंह कृष्णा विश्वकर्मा जितेंद्र सिंह प्रदीप विश्वकर्मा सहित कई महिला पुरुष उपस्थित थे
इधर मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने धारना स्थल पर जाकर मांग को लिया तथा उन्होंने कहा कि
सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा तथा सरकार को अग्रेषित किया जाएगा। मौके पर सीआई महेंद्र राम एमो आलोक तिवारी बाल विकास से अपर्णा मिश्रा अर्चना दुबे उपस्थित थे।
- VIA
- Admin

-
12 May, 2025 338
-
10 May, 2025 334
-
09 May, 2025 85
-
09 May, 2025 315
-
09 May, 2025 114
-
09 May, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5638
-
26 Jun, 2019 5464
-
25 Nov, 2019 5332
-
22 Jun, 2019 5089
-
25 Jun, 2019 4724
-
23 Jun, 2019 4366
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU
