
मेदिनीनगर:– झालसा का दिशा निर्देश व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में 10:30 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है ।उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले 13 पीठों का गठन किया गया है। इसमें प्रथम पीठ में कुटुंब न्यायालय से संबंधित मामले का निस्तारण कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्र व अधिवक्ता छाया सिंह करेंगे। दूसरे पीठ में विद्युत विभाग के मामले का निस्तारण जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता अमिताभ चन्द सिंह करेंगे ।पीठ संख्या तीन में क्रिमिनल अपील क्रिमिनल रिवीजन एवं सिविल अपील के मामले का निस्तारण विनोद कुमार सिंह जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वितीय व अधिवक्ता शशि भूषण करेंगे। पीठ संख्या चार में एम ए सी टी केस का निपटारा जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पंचम अभिमन्यु कुमार वअधिवक्ता प्रदीप कुमार करेंगे। पीठ संख्या पांच में वन विभाग और उत्पाद विभाग के मामले का निस्तारण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निरुपम कुमार व अधिवक्ता श्रीमती बीना मिश्रा करेंगे ।पीठ संख्या छह में सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय के मामले का निस्तारण ए सी जे एम आनन्दा सिंह व अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा करेंगे ।पीठ संख्या सात में क्रिमिनल कंपाउंडेबल कैस के मामले का निस्तारण श्रीमती शिखा अग्रवाल सिविल जज सीनियर डिवीजन व अधिवक्ता वीर विक्रम बक्स राय करेंगे ।पीठ संख्या आठ में सिविल केस जूनियर डिवीजन कोर्ट जे जे बोर्ड के मामले का निस्तारण रितु कुजूर प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जे जे बोर्ड व अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय करेंगे ।पीठ संख्या नव में रेलवे कोर्ट से संबंधित मामले का निस्तारण रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार व अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा करेंगे। पीठ संख्या 10 में एन आई एक्ट से संबंधित मामले का निस्तारण चंदन कुमार गोस्वामी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व अधिवक्ता संतोष तिवारी करेंगे ।पीठ संख्या 11 में जिला उपभोक्ता फॉर्म से संबंधित मामले का निस्तारण उपभोक्ता फॉर्म के अध्यक्ष मोहम्मद नसरुद्दीन व सदस्य राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल करेंगे। पीठ संख्या 12 में प्री लिटिगेशन से संबंधित मामले का निस्तारण स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता व सदस्य महिमा श्रीवास्तव करेंगे ।व पीठ संख्या 13 में एग्जेक्युटिव व रेवेन्यू व लेबर विवाद से संबंधित मामले का निस्तारण एग्जेक्युटिव मजिस्ट्रेट कपिल देव ठाकुर व अधिवक्ता वीरेंद्र नाथ मिश्रा करेंगे। वही तीन न्यायिक अधिकारी व तीन अधिवक्ता को रिजर्व में रखा गया है । अमरेश कुमार जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश छह , संजय सिंह यादव सिविल जज सीनियर डिवीजन तीन, व अमित गुप्ता एस डी जे एम व अधिवक्ता में कुमार शिवाजी सिंह, हुसैन बारिश,व अजय पांडेय हैं। वही एक हेल्प डेस्क बनाया गया है जिसमें पुष्कर राज अधिवक्ता और मुनेश्वर राम पीएलभी लोगों को जानकारी देंगे।
- VIA
- Admin

-
21 Apr, 2025 6
-
19 Apr, 2025 73
-
19 Apr, 2025 235
-
19 Apr, 2025 328
-
19 Apr, 2025 87
-
18 Apr, 2025 162
-
24 Jun, 2019 5541
-
26 Jun, 2019 5368
-
25 Nov, 2019 5243
-
22 Jun, 2019 4983
-
25 Jun, 2019 4633
-
23 Jun, 2019 4272
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU
