ads
29 Aug, 2023
अपहरण की फर्जी कहानी
admin Admin

शहर थाना क्षेत्र से अपहरण हुए मंगल देव सिंह की पूरी कहानी फर्जी निकली। मंगल देव सिंह ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी, और पुलिस को गुमराह किया था। पलामू पुलिस ने मंगल देव सिंह को रामगढ़ से बरामद कर पूरे फर्जी कहानी का पर्दाफाश कर दिया है । 

 

मंगल देव सिंह के अपहरण की पूरी कहानी

दरअसल यह पूरा मामला मेदनीनगर शहर थाना क्षेत्र का है। बेलवाटीका निवासी अवतार सिंह के द्वारा शहर थाना में लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका बेटा मंगलदेव सिंह, जो माली मोहल्ला स्थित पलामू स्टोर में कार्य करता है। वह ढाई लाख रूपए लेकर आइसीआइसीआइ बैंक में जमा करने के लिए निकला था, लेकिन वह बैंक पहुंचा ही नहीं, और जब उससे फोन पर संपर्क किया गया तो उसने बताया कि बैंक जाने के दौरान चार लोग जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर बेहोश कर दिया , फिलहाल वो गाड़ी में बंद है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस कप्तान के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। 10 घंटे के अंदर रामगढ़ जिले से मंगलदेव सिंह को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया की चीनी ऐप के माध्यम से उसने लोन लिया था । जिसके बाद लोन का पैसा चुकाने के लिए उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इस वजह से वह भावनात्मक कमजोरी के कारण खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ कर अपने परिवार वालों को बताया था। पूरे मामले का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने मंगल देव सिंह को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US