ads
09 Aug, 2023
वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात
admin Admin

वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने जिला सचिव मोहित साहू के नेतृत्व में नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक शिवपूजन सिंह से मुलाकात की और विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि कि विद्यार्थियों की बी .एड सत्र 21- 23 की परीक्षा की तिथि 22 अगस्त से 25 अगस्त तक है और उसी अवधि में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा की तिथि भी घोषित की गई है। ऐसी स्थिति में बहुत से छात्र छात्राएं ऐसें भी हैं जिन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी की है और उन्हें परीक्षा देनी है। वे सभी असमंजस की स्थिति में है कि क्या किया जाए। जिला सचिव मोहित साहू ने कहा कि विद्यार्थियों के इस समस्या का समाधान होना जरूरी है क्योंकि उनके लिए दोनों परीक्षाएं काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए हम नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करते हैं कि बी.एड की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाए ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या सामना ना करना पड़े। इस पर परीक्षा नियंत्रक ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए परीक्षा परीक्षा तिथि को 26 और 29 अगस्त को बढ़ा दिया। इस मौके पर अभिषेक मौर्य, चीतेश मिश्रा, रवि रंजन मिश्रा, विवेक कुशाग्र आदि लोग मौजूद थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US