ads
06 Aug, 2023
महिला मंडल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेहला के संयुक्त तत्वावधान में नारायण सेवा संस्थान के सहयोग से शिविर में 351 दिव्यांगों का हुआ मेजरमेंट
admin Admin

आदित्य बिरला ग्रुप की चेयरपर्सन राजश्री बिरला की प्रेरणा से ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेहला और महिला मंडल के सौजन्य से झारखंड के दिव्यांग रोगियों के लिए नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में रविवार को कंपनी के आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में दिव्यांगजन मेजरमेंट कैंप संपन्न हुआ । शिविर में पलामू के साथ यूपी, बिहार, पश्चिमी बंगाल के रोगी भी पहुंचे।

शिविर के शुभारंभ पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज के संस्थान प्रमुख अशोक गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा महिला मंडल और नारायण सेवा संस्थान के कर्मठ टीम के प्रयास से समाज कल्याण एवं दिव्यांगों की सेवा का पुनीत मेला संभव हुआ। हम भविष्य में झारखंड के दिव्यांगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए प्रयास करते रहेंगे। प्रारंभ में दीप प्रज्वलन के बाद नारायण सेवा संस्थान के प्रवक्ता एवं जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़ शिविर प्रभारी लाल सिंह भाटी ने मंचसीन अशोक गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू गुप्ता, त्रिवेणी देवी गुप्ता, एचआर हेड अजीत तिवारी, फाइनेंस हेड शिवम पाठक, तकनीकी हेड हरदीप कोहली, पावरप्लांट हेड दीपक शर्मा, सीएसआर के अनिल गिरी, प्राचार्य संजय खन्ना का मेवाड़ी पगड़ी, दुपट्टे और प्रतीक चिन्ह से अभिनंदन किया। शिविर की अध्यक्षता कर रही महिला मंडल की अध्यक्षा मंजू गुप्ता ने कहा कि औरों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हमारा वर्षों से प्रयास चल रहा था। नारायण सेवा के संस्थापक कैलाश मानव और अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का शिविर आयोजन देने के लिए कृतज्ञता अर्पित करते हैं । इस शिविर में कुल 351 दिव्यांग आए। जिसमें 45 को शल्य चिकित्सा के लिए वहीं दुर्घटना के शिकार हुए अंग विहीन 250 दिव्यांगों का कृत्रिम अंग के लिए व 30 बंधुओं का केलीपर्स के लिए माप लिया गया। शल्य चिकित्सा के लिए चिंहित रोगियों को उदयपुर भिजवाकर नि:शुल्क ऑपरेशन होगा तथा मेजरमेंट हुए कृत्रिम अंग व कैलिपर्स के रोगियों को आने वाले 2 माह के भीतर पुनः वितरण शिविर में इन्हें मॉड्यूलर लिंब संस्थान की अनुभवी डॉक्टर टीम द्वारा लगाए जाएंगे। इस शिविर में इनरव्हील क्लब, रेहला ,आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण और छात्र छात्रों व ग्रासिम इंडस्ट्रीज के समस्त कर्मचारियों ने स्वयं सेवक के रूप में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई। शिविर का संचालन डॉ सुतापा बोस महिम जैन ने किया । संस्थान की 38 वर्षीय यात्रा और दैनिक गतिविधियों की जानकारी भी दी गई।धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मानव संसाधन प्रमुख अजीत तिवारी ने कहा कि इतनी बारिश के बावजूद ग्रासिम एवम स्कूल की पूरी टीम ने दिव्यांगों के लिए जिस तरह की व्यवस्था की है वो काबिले तारीफ़ है। उन्होंने कहा कि यह तो कार्यक्रम का प्रथम चरण है । इसके बाद अगले चरण हेतु हम सभी को और अधिक उत्साह से तैयार रहने की जरूरत है और हमे पूरा विश्वास है कि जो लक्ष्य हम लेकर चले हैं उसे हासिल करेंगे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US