ads
18 Jul, 2023
आवास समन्वयक तीन दिवसीय हड़ताल पर
admin Admin

 गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत आवास समन्वयक सेराज अंसारी की घर जाने के क्रम में गोली मारकर किए गए निर्मम हत्या के विरोध में राज्य के सभी आवास समन्वयक, कंप्यूटर ऑपरेटर, जिला आवास समन्वयक ने तीन दिवसीय सामूहिक हड़ताल की घोषणा की है. ईस दौरान मेदिनीनगर के समहरणालय परिषर में बैठक की गई. इन मांगो में सेराज के हत्यारे को अबिलंब गिरफ्तार करना, सेराज के आश्रितों को नौकरी, भरण पोषण के लिए बीस लाख रुपए, आदि शामिल है. कहा सरकार तत्काल इन मांगों को नहीं मानती है तो रांची में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीकांत सक्सेना प्रखंड समन्वयक के द्वारा किया गया मौके पर रंजन कुमार, अभय कुमार, मुफ्ती अंसारी, रंजीत कुमार, अजित सिंह चंद्रशेखर कुमार, बीरबल कुमार, विमलेश कुमार, बसंत कुमार, नरूला अंसारी, अनीता कुमारी, नीतीश खत्री, रुस्तम कुमार, सतीश कुमार, प्रीति कुमारी, स्वाति कुमारी, रंजीत कुमार, मो. जफर, प्रशांत कुमार, ललित मेहता, राहुल चंद्रवंशी एवम कई लोग उपस्थित रहे.।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US