ads
15 Jul, 2023
7 वर्षीय बच्ची लालमणि कुमारी मनिका बाजार से हुई गुम
admin Admin

रिपोर्ट अभय मांझी 

लातेहार: जिला के मनिका थाना क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार आई लालमणि कुमारी (उम्र लगभग 7 वर्ष)  गुम हो गई । बच्ची की मां मालती कुँवर जिसका घर बिचलीदाग मनिका थाना अंतर्गत है उसने बताया कि वो अपनी बच्ची के साथ मनिका बाजार  शुक्रवार को आई थी और इसी बीच झारखंड ग्रामीण बैंक के पास से बच्ची गुम हो गई ।  काफी खोजबीन के बाद भी लालमणि नही मिली उसके बाद उसकी मां ने गुमशुदगी की लिखित सूचना शनिवार को मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह को दिया  और थाना प्रभारी से बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US