ads
10 Jul, 2023
बाल गृह से नाबालिग फरार
admin Admin

मेदिनीनगर :- बाल गृह से एक नाबालिग  लड़का शौचालय तोड़कर फरार हो गया. ये घटना 8 जुलाई की है लेकिन 10 जुलाई को बाल गृह द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है. फिलहाल तक तो बच्चे की भागने की जानकारी बाल गृह की तरफ सीडब्ल्यूसी को भी नहीं दी गई है. जानकारी के अनुसार भागने वाला बच्चा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रेणुकूट के कबाड़ी मोहल्ला का रहने वाला है.
19 जून को बच्चे का रेस्क्यू किया गया और पलामू में बाल गृह में उसे रखा गया था. आठ जून को वह सुबह सात बजे शौचालय के लिए गया था, शौचालय काफी देर तक बंद रहा. बाल गृह के कर्मियों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद कर्मचारियों ने बंद दरवाजा को खोल कर देखा तो नाबालिग वहां नहीं था और शौचालय की खिड़की टूटी हुई थी. नाबालिग शौचालय की खिड़की तोड़कर भाग गया था.इस पूरे मामले में बाल गृह के सुपरिटेंडेंट उत्तम कुमार ने मेदिनीनगर टाउन थाना को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाई है. बाल गृह का संचालन वात्सल्य धाम नामक संस्था करती है



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US