ads
22 Jun, 2023
काश सरकार हम महिलाओं की मजबूरी समझती- प्रथम महापौर
admin Admin

प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने  खुशी जाहिर करते हुए कहा वेलवाटिका जहां से  पूरे शहर का पानी सप्लाई होता वही 35 वर्षों से ना गुरुनानक कॉलोनी और ना ही गुरुद्वारा रोड में किसी भी  घर को  चंद पाइपलाइन के चलते    पानी  मिल पा रहा था  आज वहां  35 वर्षों बाद नया पाइपलाइन   निगम द्वारा लगाते हुए  घर-घर पानी का कनेक्शन निगम का  कैंप लगाकर कनेक्शन  देते हुए   पानी का सप्लाई शुरू करा दिया गया l इस अवसर पर  मोहल्लों की महिलाओं एवं बुजुर्गों ने प्रथम  महापौर  अरुणा शंकर एवं वहां की  पूर्व पार्षद अंजना जी को बुके देकर सम्मानित करते    हुए  कहा 35 वर्षों का सपना मेयर मैडम के कारण आज पूरा  हो रहा वरना हम लोगों ने तो आसरा ही छोड़ दिया था l  प्रथम महापौर ने महिलाओं के चेहरे में खुशी देखते हुए कहा मुझे मालूम है पानी के बिना महिलाओं को खाना बनाना, घर की सफाई, कपड़ों की सफाई ,वगैरह कार्य करने में  कितना दिक्कत होता  दूर-दूर जाकर पानी की व्यवस्था करनी होती समय भी काफी लगता   पर हम सबों के लाख प्रयास करने के बाद शहरी जलापूर्ति योजना फेस टू फेस 3  आज भी सरकार में फंसा है  l काश सरकार हम महिलाओं की मजबूरी समझती l  प्रथम महापौर ने कहा हम सबों ने कुछ वार्ड और भी चिन्हित किए हैं जहां छोटे-छोटे पाइपलाइन देकर ज्यादा से ज्यादा मोहल्ले वालों को लाभ दिया जा सके जल्द मैं उन तक भी  पहुंचगी l इस अवसर पर निगम की ओर से सिटी मैनेजर स्मिता भगत, कार्यालय सहायक अशोक सिंह , राहुल कुमार और पानी सप्लाई वर्क  वर्क देख रहे छोटेलाल  कैंप में उपस्थित थे l



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US