
मेदिनीनगर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति का नगर सह मंत्री नीतीश दुबे की अध्यक्षता में विभिन्न विषयों को लेकर के जोरदार तरीके से विरोध किया गया,आक्रोशित छात्रों ने कुलपति को घेरकर स्नातकोत्तर में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने,गेस्ट फैकल्टी की बहाली करनें सभी डिग्री कॉलेजों में पुनः इंटर का नामांकन शुरू करनें जैसे विषयों को लेकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान स्नातकोत्तर में नामांकन ना होने से परेशान एक छात्र ने आत्मदाह करने की भी कोशिश दी इसके बावजूद कुलपति का रवैया विद्यार्थियों के प्रति विरोध पूर्ण रहा आदोंलन को और व्यापक होते देख जब विद्यार्थी और उग्र हुए तो कुलपति ने विद्यार्थियों के साथ बैठकर विभिन्न विषयों को समझा और यह आश्वस्त किया कि दो दिनों के अंदर जितने विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर्ड हुए हैं सभी का नामांकन सुनिश्चित कर दिया जाएगा और वैसे विद्यार्थी जो अभी तक किसी कारणवश चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं उनका भी नामांकन सुनिश्चित हो इस हेतु राजभवन से आग्रह किया जाएगा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे ने कहा कि सभी विषय छात्र हित के थे और ज्ञापन देने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो फिर आंदोलन करना हमारी बाध्यता थी डिग्री कॉलेजों में इंटर का नामांकन नहीं होने से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा विश्वविद्यालय प्रशासन सभी डिग्री कॉलेजों में सत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करें, आदोंलन के उपरांत कुलपति महोदय ने सभी विषयों पर कार्यवाही करने को कहा है,यदि सभी विषयों पर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो छात्र हित में विद्यार्थी परिषद आगे भी उग्र आंदोलन करेगी,
प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक रोहित देव ने कहा की नामांकन के लिए छात्रों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण नामांकन छात्रों की एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी और विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के बाद कुलपति ने सभी विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के बात स्वीकारी
जिला संयोजक सुमित पाठक ने कहा कि कुलपति के कहे अनुसार यदि दो दिनों के अंदर विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद छात्र हित में और भी बड़ा आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा, कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर सह मंत्री नीतीश दुबे, आर्यन सिन्हा, अभय कुमार, विक्रांत ओझा, रेशमी कुमारी, प्रिया कुमारी, गीतांजलि कुमारी सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे!!
- VIA
- Admin

-
13 May, 2025 83
-
13 May, 2025 137
-
13 May, 2025 16
-
12 May, 2025 430
-
10 May, 2025 349
-
09 May, 2025 91
-
24 Jun, 2019 5642
-
26 Jun, 2019 5468
-
25 Nov, 2019 5336
-
22 Jun, 2019 5094
-
25 Jun, 2019 4728
-
23 Jun, 2019 4369
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU
