31 May, 2023
देवर ने विधवा भाभी संग रचाई शादी, दोनो के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
admin Admin

रिपोर्ट:- अभय माँझी 

लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव मे तीन बच्चों की मां को अपने ही देवर के साथ पंचायत द्वारा शादी करा देने का मामला प्रकाश मे आया ।उक्त विवाह कार्यक्रम बंदुआ गांव के दुर्गा बाड़ी मंदिर मे पंचायत के मुखिया अनिता देवी ,मुखिया पति भरदुल सिंह राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक उरांव उपमुखिया रीमा देवी के देख रेख मे सम्पन्न कराया गया।जहां पंडित अरविंद पाण्डेय ने दोनो देवर भाभी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह कराकर शादी के  परिणय सूत्र मे बांधा।जानकारी के अनुसार बंदुआ गांव के संजय पासवान की बेटी सुषमा का विवाह बारह वर्ष पुर्व पांकी थाना क्षेत्र के केड़की माड़ण मे हुआ था ।तीन बच्चो की मां भी बनी ।परंतु तीन वर्ष पुर्व उसके पति की मौत हो गई ।पति की मौत होने के बाद उक्त महिला अपने देवर के साथ केरल काम करने भी गई थी ।जहां पर दोनो के बीच प्रेम प्रसंग भी चलने लगा व दोनो के बीच शारीरिक संबंध भी बन गया ।केरल से वापस आकर उक्त महिला अपना मायके बंदुआ मे ही  रह रही थी ।इसी बीच महिला का देवर अभिषेक पासवान का उसके घर आना जाना लगा रहा ।जहां पर दोनो के बीच प्रेम संबंध चलता रहा ।इसकी भनक घरवालो के साथ साथ गांव समाज को लगी ।इसी दौरान लड़का सोमवार को अपनी विधवा भाभी के घर बंदुआ मिलने आया हुआ था ।जहां पर मंगलवार दिन को गांव मे पंचायत बैठी ।पंचायत ने देवर व उसकी विधवा भाभी की शादी करा देने का फैसला लिया गया ।बंदुआ गांव के दुर्गा बाड़ी मंदिर मे दोनो देवर विधवा भाभी की शादी पुरे सामाजिक रीति-रिवाज के साथ करा दिया गया ।उक्त शादी मे लड़की पक्ष के साथ साथ बंदुआ पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित पासवान समाज के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश पासवान ग्राम प्रधान महावीर साव गुडु उरांव चौकीदार अनिल पासवान अभय पासवान धर्मेंद्र प्रसाद राजेश्वर यादव रघुनाथ प्रसाद कांग्रेस युवा अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव सहित कई लोग मौजूद थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US