30 May, 2023
दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है :धीरज मिश्रा
admin Admin

मेदिनीनगर :- पलामू प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा ने कहा है कि दहेज प्रथा और शादी विवाह में डी जे बाजा, बम पटाखा, नाच गाना ,ऑर्केस्ट्रा जैसी फिजूलखर्ची पर रोक लगाने एवं डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास पर होने वाले लड़ाई झगड़े मारपीट और ओझा गुणी बनकर समाज के निचले अशिक्षित तबके के लोगों से इलाज करने के नाम पर नाजायज रुपए ऐंठने पर रोकथाम लगाने हेतु अपनी सामाजिक संस्था इंसानियत का रिश्ता से जुड़े सक्रिय सदस्यों के साथ पलामू प्रमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाकर लोगों को फिजूलखर्ची से होने वाले नुकसान और डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास और ओझा गुणी से बचाव के प्रति जागरूक और प्रेरित किया जायेगा ।सामाजिक संस्था इंसानियत का रिश्ता  के संस्थापक सह संचालक धीरज ने बताया कि आए दिन अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से डायन बिशाही मामले में लड़ाई झगड़े और मारपीट करने , एवं शादी व्याह में ऑर्केस्ट्रा नाच गाने कार्यक्रम के दौरान आपसी रिश्तों में लड़ाई झगड़े और मारपीट करने की खबरें आती रहती हैं । इसलिए इन सब चीजों पर  लगाने की सार्थक पहल की जरूरत है ।डी जे तथा बम पटाखा और नाच गाना समाज मे कुरीतियां बढ़ाता है। इस पर लगाम लगाने की जरूरत है । अगर सभी लोग यह बात मन में ठान लें कि शादी विवाह में डीजे, बम पटाखा तथा नाच गाना पर होने वाली फिजूल खर्ची नही की जायेंगी तो फिर लोगों को शादी विवाह में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने से आर्थिक बचत होने से लाभ होगा , साथ ही समाज का उत्थान भी होगा ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US