ads
21 May, 2023
हवलदार का पैसा उड़ाने वाला अपराधी देवघर से गिरफ्तार
admin Admin

मेदिनीनगर :- पांच साल पहले हवलदार कृष्ण मुरारी पांडेय के खाता से 93 हजार रुपए उड़ाने वाले साइबर क्रिमिनल सुबेश कुमार को साइबर थाना ने देवघर से गिरफ्तार कर लिया। हवलदार का बैंक खाता पाटन के बैंक में था। गिरफ्तार अपराधी ने हवलदार को बैंक मैनेजर बनकर फोन किया और बैंक से संबंधित सभी डिटेल लेकर पैसा गायब कर दिया। साइबर अपराधी सुबेश देवघर के न्यू कॉलोनी के इलाके में रहता है और कंप्यूटर रिपेयर की दुकान चलाता था। इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद ने बताया कि साइबर अपराधी सुबेश कुमार को देवघर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। हवलदार के गायब किए गए 93 हजार रुपए में से 23 हजार रुपए सुबेश कुमार के खाते में गए थे। गिरफ्तारी के बाद सुबेश से पुलिस ने साइबर अपराधियों के गिरोह के बारे में पूछताछ की है। जिसमें कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US