ads
21 May, 2023
पति के लिए रखा था वट सावित्री का निर्जला उपवास, दहेज के लिए गला दबाकर मार डाला
admin Admin

पलामू :- वट सावित्री के उपवास में ससुराल वालों ने बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को आंगन के पास ही छोड़ दिया और सास- ससुर बेटे के साथ फरार हो गये। घटना पलामू जिले के विश्रामपुर ब्लॉक रेहला थाना इलाके की है। दीक्षित टोला में हुई इस हत्या के पीछे दहेज को वजह बताया जा रहा है।

23 वर्षीया सुरभि देवी की हत्या उसके ससुराल वालों ने ही कर दी। उसने वट सावित्री व्रत रका था। बताया जाता है कि किसी बात से ससुराल वाले नाराज हए और सुरभि की गला दबाकर हत्या कर दी। आंगन में शव छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गये। सुरभि की लाश से लिपटकर उसकी तीन साल की बेटी रोती रही। जब बेटी के रोने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी तो यहां पहुंचे, देखा सुरभि की मौत हो गयी है। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने बच्ची का जिम्मा अभी पड़ोसियों को सौंपा है। सुरभि का मायका इटखोरी जिले के सेमराही में है। जब बेटी के मौत की खबर घर पहुंची तो यहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बेटी के शव से लिपट कर मां भाई और परिजन लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगे। रोते बिलखते मृतका की मां रंजू देवी और परिजन ने बताया की चार साल पहले गरीबी हालत होने के बावजूद सामर्थ्य से अधिक दान दहेज देकर रेहला खुर्द निवासी सीताराम दीक्षित के तीसरे बेटे मंजीत से शादी की बात बताई कहा, कुछ दिन बाद ही उसके पति मंजीत सहित सास उसके शवसुर सीताराम दीक्षित, सास लाडो देवी ननद रेखा कुमारी के द्वारा दो लाख रुपए की मांग होने लगी।
ब्याहता बेटी के नशेड़ी पति मंजीत और अन्य सदस्य आए दिन उसे मारपीट और प्रताड़ित कर रहे थे। इसी दौरान उनके दो बच्चे भी हो गए।पर सुरभि पर जुल्म कम नही हुआ।बल्कि ब्याहता सुरभि और दोनों बच्चों के खर्चे फोन पे के जरिए नियमित रूप से उसके मायके से भेज रहे थे। मृतका की मां रंजू देवी ने बताया की वट सावित्री व्रत पर घर में लड़ाई हुई थी। बेटी ने फोन पर माता- पिता को जानकारी दी थी।
इसके कुछ ही घंटे के भीतर उसकी मौत हो जाने की दुःखद खबर उन्हें मिली। इधर शव का पंचनामा कर शनिवार सुबह रेहला थाना के सअनि रामचंद्र चौधरी ने पोस्टमॉर्टम हेतु पीएमसीएच मेदनीनगर भेज दिया है। रेहला थाना कि पुलिस छानबीन कर रही है। इस मामले में मृतका के पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से वास्तविक स्थिति की जानकारी स्पष्ट होगी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US