
मेदिनीनगर :- महापौर अरुणा शंकर एवं उपमहापौर मंगल सिंह तथा पार्षदों ने मिलकर लगभग दो करोड़ की योजना का शिलान्यास किया जिसमें प्रमुख सरकारी बस स्टैंड जीर्णोद्धार, शिवाजी मैदान जीर्णोद्धार, पूरे शहर के यात्री सेड का जीर्णोद्धार तथा कई वार्ड के नाली और रोड है l महापौर ने शिलान्यास करते हुए कहा मैं कई वर्षों से प्रयासरत थी सरकारी बस स्टैंड को सुव्यवस्थित करने में, सरकार से पत्राचार चल रहा था अंततोगत्वा जैसे ही निगम को सरकार ने सरकारी बस स्टैंड हस्तांतरण करते हुए पत्र भेजा निगम उसका जीर्णोद्धार शुरू कर दि l महापौर ने बताया पूरे सरकारी बस डिपो में पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे इसके अलावे उसके बिल्डिंग का रंग रोगन और लाइटिंग की व्यवस्था तथा ठंडे पानी की व्यवस्था भी की जा रही l महापौर ने कहा इसी सरकारी बस स्टैंड से सारे अंतर राज्य बस छूटते हैं जहां दूसरे राज्य के लोग को काफी दिक्कतें होती थी और स्टैंड की बदतर स्थिति होने के कारण निगम का छवि भी खराब होता था l महापौर ने कहा इसके अलावा शिवाजी मैदान मैं स्टेज ,ग्रीन रूम ,शौचालय, पूरे मैदान में वाकिंग ट्रेक, बुजुर्गों महिलाओं को बैठने के लिए बेंच, एवं लाइट की विशेष व्यवस्था की जा रही ताकि कोई भी कार्यक्रम में लोगों को सुव्यवस्थित व्यवस्था मिल सके l शहर के पूरे जर्जर हो चुके यात्री शेड का भी जीर्णोद्धार हो रहा जो शहर की खूबसूरती और सुविधा को बढ़ाएगा l महापौर ने कहा मैं और मेरी टीम कोशिश कर रही की शहर को ज्यादा से ज्यादा सुव्यवस्थित करूं इन सब के साथ अभी मेरी मुख्य प्राथमिकता पानी पर है मेरा प्रयास होगा विपरीत परिस्थिति में भी पानी का किल्लत निगम वासियों को ना होने दें ,मैं एवं उपमहापौर लगातार इस पर बैठक कर रहे l मैं निगम वासियों से सहयोग चाहूंगी की पानी की बर्बादी कहीं भी होते देखें मुझे सूचना दें ताकि दूसरों को भी पानी मिल सके l
- VIA
- Admin

-
21 Apr, 2025 199
-
21 Apr, 2025 174
-
21 Apr, 2025 13
-
21 Apr, 2025 243
-
21 Apr, 2025 44
-
19 Apr, 2025 74
-
24 Jun, 2019 5542
-
26 Jun, 2019 5369
-
25 Nov, 2019 5243
-
22 Jun, 2019 4985
-
25 Jun, 2019 4634
-
23 Jun, 2019 4273
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

GARHWA

COUNTRY

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU
