24 Nov, 2021
MMCH ब्लड बैंक ऑफिस का सीलिंग कभी भी धवस्त हो सकता है - किशोर
admin Tannu Nagre

मेदिनीनगर:- अभिभावक संघ के अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता किशोर कुमार पांडेय ने MMCH के ब्लड बैंक मेदिनीनगर पलामू को देखने के बाद कहा कि यह सीलिंग बने लगभग 2 साल हुआ और कम समय मे सीलिंग खराब होना चिंताजनक है। सभी रूम का सीलिंग गिरने के कागार पर है जो कभी भी गिर सकता है। कुछ रूम का सीलिंग सीपेज है। प्रबंधन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जो बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। ब्लड बैंक कर्मी बांस का पिलर लगा कर के किसी तरह कार्य को संपादित कर रहे हैं ।

श्री पांडे ने पलामू उपायुक्त और सिविल सर्जन से आग्रह किया है कि सीघ्र इस पर ध्यान आकृष्ट कर ब्लड बैंक का ऑफिस को सुधार कराने का कष्ट करें, ताकि ब्लड बैंक का ब्लड डोनेशन व अन्य कार्य सतत रूप से चलता रहे।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US