06 Jun, 2021
ग्रामीण क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक लोगो ने लिया कोरोना की वैक्सीन....
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह:-कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को बरवाडीह प्रखण्ड के मंगरा में दो दर्जन से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के तहत मंगरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए शिविर में  लगभग30 लोगों ने टीका लगवाया।वही बरवाडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सेंटर में रविवार को 45 वर्ष के ऊपर के लोगों ने टीकाकरण कराया। बरवाडीह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कु ●सुबोध के निर्देशानुसार बीटीटी, सहिया व सहिया साथी ने लोगों के घर -घर जाकर उन्हें टीकाकरण के लिए जागरूक किया। टीकाकरण करानेवाले लोगों ने कहा कि टीका लेने से उनलोगों को कोई परेशानी नहीं हुई। कहा कि कोई भी भ्रम में न रहे। यह वैक्सीन काफी बेहतर है तथा सभी को इसे लगवाना चाहिए। वही मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने भी कोरोना की पहली डोज की वैक्सीन ली और कहा की पहला टीका लेने के बाद मेरा आत्मबल तो बढ़ा ही है सुरक्षा का भाव भी गहरा हुआ है। टीका लगने के बाद आप पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे। कोरोना संक्रमण होने के बाद भी जान पर खतरा खड़ा नहीं होगा। इसलिए आप भी कोरोना की दोनों डोज जरूर लें। टीका को लेकर कहीं किसी भ्रांति में पड़ने की जरूरत नहीं। टीकाकरण अभियान में हम सभी को शामिल होकर कोरोना को हराना होगा। टीका कोरोना से बचाव की गारंटी है, इस बात को समझना होगा। इस पर पूरी तरह से अमल करना होगा।वही मौके पर विजय बहादुर सिंह,लक्ष्मण सिंह,गौतम पटेल समेत और भी लोग इस टीकाकरण कराने में शामिल रहें ।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US