ads
03 Jun, 2021
उपायुक्त की अपील का सार्थक असर प्रखण्ड के कई मुखिया ने कराया टीकाकरण
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह :-जिला उपायुक्त अबू इमरान की टीकाकरण कराने को लेकर की गई अपील का सार्थक असर होने लगा है जहाँ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की मौजूदगी में बरवाडीह प्रखण्ड के सुदूरवर्ती पंचायत लात , हरातू के साथ उकामाड़ समेत कई पंचायत के मुखिया समेत अन्य लोगो ने कोरोना टीकाकरण की पहली खुराक लेते हुए अपने क्षेत्र के लोगो से भी टीकाकरण कराने की अपील की ताकि महामारी से जारी इस लड़ाई को मिलकर जीता जा सके साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कोरोना संक्रमण को रोकने लिए वैक्सीनेशन ही सबसे कारगर माध्यम है।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US