ads
01 Jun, 2021
अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह:-बरवाडीह थाना प्रभारी श्री निवास सिंह और डीएमओ आनन्द कुमार ने संयुक्त छापामारी कर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। थाना प्रभारी श्री निवास सिंह और डीएमओ आनन्द कुमार ने बताया कि नदी से अवैध बालू खनन कर मंगलवार की शाम ट्रैक्टर से  लाया जा रहा था। गुप्त सूचना पर छापामारी कर उसे जब्त कर लिया गया है। दो दिन पहले भी अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है । इस ट्रैक्टर मालिक पर जुर्माना की कार्रवाई चल रही है। जबकि मंगलवार को जब्त ट्रैक्टर मालिक पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया हो रही है।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US